T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस टीम ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को बनाया हेड कोच

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:55 PM (IST)

खेल डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को लेकर इटली की टीम ने एक अहम फैसला लिया है। अपनी टीम को मजबूती देने के लिए इटली क्रिकेट बोर्ड ने कनाडा के पूर्व क्रिकेटर और अनुभवी कोच जॉन डेविसन को टी20 टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। डेविसन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टेट क्रिकेटर रह चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा के लिए खेल चुके हैं। उनके पास कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है, जो इटली की टीम को वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन में मदद कर सकता है।

इटली की नजर वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन पर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत और श्रीलंका मेजबान होने के कारण पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं, इटली की टीम यूरोपियन रीजन फाइनल्स में खेलकर अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी। इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में इटली के अलावा नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, ग्वेर्नसे और जर्सी की टीमें भी शामिल होंगी। इनमें से सिर्फ दो टीमें ही वर्ल्ड कप में जगह बना पाएंगी, इसलिए इटली को दमदार प्रदर्शन करना होगा। इसी उद्देश्य से टीम ने जॉन डेविसन को कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

कोच बनने पर जॉन डेविसन ने जताई खुशी

हेड कोच बनने के बाद जॉन डेविसन ने कहा, "मैं इटली टी20 टीम का मुख्य कोच नियुक्त होने पर बहुत उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक खिलाड़ी के रूप में, मैंने वर्ल्ड कप क्वालीफाई करने का रोमांच अनुभव किया है और अब मैं इटली के खिलाड़ियों के साथ भी यही अनुभव दोहराना चाहता हूं।"

डेविसन का कोचिंग अनुभव टीम के लिए फायदेमंद

संन्यास के बाद जॉन डेविसन ऑस्ट्रेलिया के स्पिन बॉलिंग कोच और सलाहकार रह चुके हैं। उन्होंने नाथन लायन, मिचेल स्वेपसन और मैट कुहनेमैन जैसे दिग्गज गेंदबाजों के साथ काम किया है। उनके अनुभव से इटली की टीम को वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन के लिए अच्छी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी।

इटली टीम के कप्तान जो बर्न्स भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी

इटली टीम के मौजूदा कप्तान जो बर्न्स हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं। बर्न्स का अनुभव और डेविसन की कोचिंग इटली की टीम को मजबूत बनाएगी और उन्हें वर्ल्ड कप में पहुंचने का सुनहरा मौका देगी।

डेविसन का क्रिकेट करियर

  • कनाडा के लिए वनडे डेब्यू: 2003

  • टी20 इंटरनेशनल डेब्यू: 2008

  • वनडे करियर: 32 मैच, 799 रन

  • टी20 इंटरनेशनल करियर: 5 मैच, 44 रन

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News