रोहित-विराट के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट फैन्स को लगा झटका
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रोहित शर्मा व विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। उनका यह फैसला क्रिकेट फैन्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। रसेल ने यह निर्णय लिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के बीच में ही वह संन्यास ले लेंगे। रसेल वेस्टइंडीज के सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से, बल्कि गेंद से भी टीम के लिए कई अहम मुकाबले जितवाए हैं। उनके संन्यास की खबर से फैन्स में मायूसी है क्योंकि वह अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे।
सीरीज के बीच में लेंगे विदाई, दूसरा मैच होगा आखिरी
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 21 जुलाई से शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए रसेल को टीम में चुना गया है लेकिन वह पूरे पांच मैच नहीं खेलेंगे। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रसेल 23 जुलाई को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। यह मैच जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा और यहीं से उनके 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर का अंत होगा।
रसेल का दमदार इंटरनेशनल करियर
रसेल ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेला। इसके बाद वह सीमित ओवरों के विशेषज्ञ बन गए।
उनका प्रदर्शन खास तौर पर टी20 और वनडे फॉर्मेट में शानदार रहा। आइए डालते हैं उनके करियर पर एक नजर:
-
टेस्ट: 1 मैच, 2 रन, 1 विकेट
-
वनडे: 56 मैच, 1034 रन, 70 विकेट
-
टी20: 84 मैच, 1078 रन, 61 विकेट
रसेल ने वनडे में चार और टी20 में तीन अर्धशतक बनाए हैं। उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92* रन है। खास बात ये है कि ये पारी उन्होंने नौवें नंबर पर खेलते हुए बनाई थी, जो कि रिकॉर्ड है।
दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा
आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के उस स्वर्णिम युग का हिस्सा रहे हैं जब टीम ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और दोनों ही टूर्नामेंट्स में रसेल की भूमिका अहम रही थी। 2016 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 43 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था। फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर टीम की जीत में योगदान दिया था।
कई लीग में दिखेगा जलवा लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक
रसेल का इंटरनेशनल करियर भले खत्म हो रहा हो लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अभी भी सक्रिय रहेंगे। वह आईपीएल सहित दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते रहेंगे। उनकी फिटनेस और ताकत को देखते हुए टी20 लीग्स में उनकी मांग बरकरार है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
रसेल के अंतिम इंटरनेशनल मुकाबलों में खेलने वाली वेस्टइंडीज टीम कुछ इस प्रकार है:
टीम स्क्वॉड:
शाई होप (कप्तान)
ज्वेल एंड्रयू
रोस्टन चेज
मैथ्यू फोर्ड
शिमरोन हेटमायर
जेडिया ब्लेड्स
अकील होसेन
जेसन होल्डर
अल्जारी जोसेफ
ब्रैंडन किंग
एविन लुईस
गुडाकेश मोटी
शेरफेन रदरफोर्ड
रोमारियो शेफर्ड
रोवमैन पॉवेल
आंद्रे रसेल
फैन्स की भावनाएं जुड़ीं, लेकिन हर सफर का होता है अंत
आंद्रे रसेल का नाम आते ही क्रिकेट फैन्स के दिमाग में लंबे-लंबे छक्के और तूफानी पारियां घूमने लगती हैं। उनका इंटरनेशनल करियर भले छोटा रहा हो लेकिन वह हमेशा याद किए जाएंगे। उनका संन्यास वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक युग के अंत जैसा है। अब देखना होगा कि उनके बाद कौन खिलाड़ी उनकी तरह टीम को जीत दिला पाता है।