ईरान से भारतीयों को लेने आज रात जाएगा वायुसेना का विमान

Monday, Mar 09, 2020 - 07:16 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ईरान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए आज रात वायुसेना का एक परिवहन विमान तेहरान भेजेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान गाजियाबाद के हिंडन वायुसैनिक हवाई अड्डे से आज रात करीब आठ बजे उड़ान भरेगा। सूत्रों के अनुसार भारत ने स्वदेश लौटने के इच्छुक भारतीय नागरिकों के कोरोना विषाणु से संक्रमण के परीक्षण के लिए पहले ही चिकित्सकों के एक दल को परीक्षण उपकरणों के साथ भेज दिया था। वहां जांच में करीब तीन सौ लोगों को संदिग्ध पाया गया है।


विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज श्रीनगर में जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ मुलाकात की थी जिनके बच्चे बड़ी संख्या में ईरान में शिक्षा हासिल करने के लिए गए हैं। डॉ. जयशंकर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सरकार तेहरान से जल्द ही उन्हें स्वदेश ले आएगी। सूत्रों के अनुसार उन्हें भारत में लाकर कोरोना विषाणु के संक्रमित लोगों के लिए बनाए गए विशेष केन्द्रों में रखा जाएगा।

shukdev

Advertising