IPL से कोहली के संन्यास पर एबी डिविलियर्स ने बताया सबकुछ, कहा- .... परफेक्ट अंत
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:12 PM (IST)

खेल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत से ही विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रहे हैं। 2008 से लेकर अब तक उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 252 मैच खेले हैं और 38.67 की औसत से 8,004 रन बनाए हैं। इनमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, इतने शानदार करियर के बावजूद RCB अब तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।
डिविलियर्स ने कहा- ‘RCB की जीत कोहली के करियर का परफेक्ट अंत होगी’
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली अगर अपनी टीम को एक बार भी IPL ट्रॉफी जिता देते हैं, तो यह उनके करियर का शानदार अंत होगा। डिविलियर्स ने कहा, "उसे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए, नए शॉट आजमाते हुए और अपने खेल के विभिन्न पहलुओं को तलाशते हुए देखना बहुत अच्छा है। RCB के साथ आईपीएल जीतना उसके पहले से ही शानदार करियर के लिए एकदम सही फिनिशिंग टच होगा।"
RCB के प्रदर्शन पर डिविलियर्स की राय
डिविलियर्स ने जियो सिनेमा के शो ‘पावर प्ले’ पर कहा कि कोहली ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और उनका स्ट्राइक रेट कोई समस्या नहीं था। उन्होंने RCB की प्लेऑफ तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी।
डिविलियर्स ने कहा, "विराट पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी। जब आपके पास दूसरे छोर पर एक ऐसा बल्लेबाज होता है जिस पर भरोसा किया जा सके, तो आप अधिक आक्रामक खेल सकते हैं। लेकिन जब ऐसा नहीं होता है, तो विराट पारी को संभालते हैं और टीम के लिए खेलते हैं।"
क्या RCB 2025 में इतिहास रचेगी?
RCB ने 2009, 2011 और 2016 में तीन बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन हर बार ट्रॉफी जीतने से चूक गई। अब जब IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हो रही है, तो फैन्स को उम्मीद है कि इस बार कोहली अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में सफल होंगे।
RCB का पहला मुकाबला KKR से
RCB अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेलेगी। इस मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी रहेंगी। अगर RCB इस बार ट्रॉफी जीतने में सफल होती है, तो क्या यह विराट कोहली के लिए IPL से संन्यास लेने का सही समय होगा? यह देखना दिलचस्प होगा।