बारिश के दौरान दर्दनाक हादसा- 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन तार गिरने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 03:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार को बारिश के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। मिर्जापुर रोड स्थित दर्शना एकेडमी के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज बारिश के बीच 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर नीचे सड़क पर गिर गई। दुर्भाग्य से, उसी समय सड़क पर चल रहे चार युवकों पर यह तार गिर गया। करंट की चपेट में आने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे की स्थिति को लेकर अभी भी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

मृतकों की पहचान और गांव में मातम
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक सुलखनी गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान बंटी, राजकुमार और अमित के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बंटी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर चलाता था और वह मंगलवार सुबह अपने साथियों के साथ बाइक से किसी काम के सिलसिले में हिसार गया था। लेकिन उन्हें शायद ही अंदाजा रहा होगा कि ये सफर उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।

समय पर नहीं बंद की गई बिजली, लोगों में आक्रोश
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने देखा कि युवक करंट से बुरी तरह झुलस चुके हैं और तड़प रहे हैं। लोगों ने तत्काल पावर हाउस में फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करने की मांग की, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि बिजली काटने में लगभग आधा घंटा लग गया। इस लापरवाही से लोगों में काफी रोष है और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि चौथे युवक के बारे में अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

कोथ कलां में एक और हादसा: मकान की छत गिरने से महिला की मौत
इसी दौरान हिसार के कोथ कलां गांव में भी एक और हादसा सामने आया, जहां सोमवार रात बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और तीन बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान 33 वर्षीय रायशा के रूप में हुई है। इस हादसे ने एक और परिवार को गहरे दुख में डाल दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News