UP Board Result 2020: बोर्ड ने जारी किया 10वीं -12वीं का रिजल्ट, 10वीं में 83.315 फीसदी छात्र पास

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया है। इस साल 10वीं की परीक्षा में 83.315 फीसदी छात्र पास हुए हैं।  12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।  जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। लखनऊ स्थित लोक भवन मीडिया सेंटर में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस परीक्षा परिणाम को जारी किया।

बोर्ड की तरफ से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। टॉपर्स की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही 10वीं के 30 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। 

UP Board 10th Result 2020, UP Board

इस साल 2020 में यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 30,24,632 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसमें केवल 27,19,656 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। बाकी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह कक्षा 12वीं के लिए 25,86,440 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से केवल 22,00,935 ने 12वीं की परीक्षा दी है। बता दें कि यूपी बोर्ड में 10वीं क्लास में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 परसेंट नंबर लाने होते हैं इससे कम आने पर बच्चे को कंपार्टमेंट की परीक्षा यानी पास होने का एक और मौका मिलता है। 

बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं कोरोना का संक्रमण फैलने से पहले क्रमश: 3 और 6 मार्च को समाप्त हो गई थी। कॉपी जांचने का काम 16 मार्च को शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च से टालना पड़ा था।

UP Board 2020

उसके बाद 5 मई से ग्रीन जोन और 12 मई से ऑरेंज जोन में मूल्यांकन शुरू होकर जून के पहले सप्ताह तक सभी जिलों में कॉपियां जांचने का काम पूरा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 27 जून 2020 को दोपहर 12.30 बजे की जाएगी।

एेसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upmsp.edu.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News