सैफ-अमृता के तलाक पर पहली बार आया शर्मिला टैगोर का रिएक्शन...कहा- तुमने सच में मुझे चोट पहुंचाई
punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 11:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बाॅलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने पहली बार बेटे सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता के तलाक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। करण जौहर के 'कॉफ़ी विद करण 8' के नए एपिसोड में माँ-बेटे की जोड़ी, शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान शामिल हुए इस दौरानढेर सारी बातें और मजेदार बातचीत की। इस बीच, शो में सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की शादी और तलाक पर भी चर्चा हुई।
बता दें कि सैफ अली खान ने 1991 में अमृता सिंह से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने मां शर्मिला टैगोर को इसके बारे में बताया, जो काफी 'आहत' थीं। 'कॉफी विद करण 8' में सैफ ने अमृता के साथ अपनी पिछली शादी को याद करते हुए कहा, ''मैं घर से भाग गया था। मुझे याद नहीं कि इतनी सारी चीज़ें चल रही थीं। मैंने इसे एक सुरक्षा के रूप में पाया कि यह सुरक्षित और बढ़िया है और हम दोनों एक घर बना सकते हैं।''
शर्मिला टैगोर ने कहा, “वे दोनों बहुत समान थे। वे बहुत मज़ाकिया थे. वे दोनों जब बातें करते थे तो खूब हंसी-मजाक करते थे, दूसरे लोगों की नकल उतारते थे, मजाकिया अंदाज में खूब मस्ती करते थे। वे एक साथ बहुत खुश लग रहे थे।”
सैफ-अमृता की शादी की खबर सुनी रो पड़ी थीं शर्मिला
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शर्मिला को बताया था कि वह पहले से ही शादीशुदा हैं तो वह कितनी आहत हुई थीं। “उसकी आंख से एक बड़ा आंसू निकला और वह रोने लगी। उसने कहा, 'तुमने सच में मुझे चोट पहुंचाई है'', सैफ ने कहा। इसी तरह शर्मिला ने कहा, ''माता-पिता ने आपको पाला है और आपके साथ हैं, माता-पिता के साथ बातें साझा करना अच्छी बात है।
वहीं जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से अपने तलाक के बारे में बात की तब उन्होंने कहा, “चीजें बदल गईं लेकिन वह एक अद्भुत समर्थन थीं। वह मेरे दो बच्चों की मां हैं और मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। यह हमेशा सम्मान है. यह हमेशा बुरा होता है जब चीजें अच्छी तरह से काम नहीं करतीं, खासकर बच्चों के लिए, कुछ ऐसा जो आप उनके लिए नहीं चाहते लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा होता है।'
उन्होंने यह भी बताया कि शर्मिला टैगोर पहली व्यक्ति थीं जिनसे उन्होंने तलाक के अपने फैसले के बारे में बात की थी। “आप जानते हैं कि सबसे पहले जिस व्यक्ति को मैंने यह खबर बताई वह मेरी अम्मा थीं। उन्होंने कहा कि अगर आप यही चाहते हैं तो मैं आपके साथ हूं। इससे मुझे बहुत मदद मिली,''
सैफ-अमृता के तलाक पर शर्मिला टैगोर ने भी दिया रिएक्शन.
शर्मिला ने कहा, ''जब आप इतने लंबे समय तक साथ होते हैं और आपके इतने प्यारे बच्चे होते हैं तो कोई भी ब्रेकअप आसान नहीं होता। और मैं जानती हूं कि उस अवस्था में सामंजस्य बिठाना कठिन होता है क्योंकि हर कोई आहत होता है और वह अवस्था अच्छी नहीं होती, लेकिन मैंने कोशिश की। लेकिन उसे (अमृता को) शांत होने के लिए समय चाहिए था और उन्होंने मिलकर यह काम किया। इसमें सिर्फ दूर रहना ही नहीं, इसमें कई चीजें शामिल थीं। यह हमारे लिए खुशी का समय नहीं था क्योंकि इब्राहिम सिर्फ 3 साल का था और हम वास्तव में बच्चों और विशेष रूप से मंसूर अली खान पटौदी से बहुत प्यार करते थे। वह इब्राहिम से बहुत प्यार करते था और कहते थे कि 'वह एक अच्छा लड़का है।'
बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह 2004 में अलग हो गए। वे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के माता-पिता हैं।