दाने और पिम्पल से हैं परेशान? रोज सुबह खाली पेट पी लें यह 1 चीज़, ना करें ये गलतियां

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 09:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सर्दी, गर्मी या बारिश किसी भी मौसम में अगर चेहरे पर अचानक पिम्पल या दाने निकलने लगें तो यह केवल स्किन प्रॉब्लम नहीं होती, बल्कि शरीर के अंदर किसी असंतुलन का संकेत भी हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, पिम्पल तब ज्यादा बढ़ जाते हैं जब शरीर में पानी की कमी हो, हार्मोन असंतुलित हों या पेट साफ न हो। ऐसे में लोग अक्सर महंगी क्रीम, फेस वॉश या दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन सबसे पहले शरीर को अंदर से स्वस्थ करना जरूरी है।

नारियल पानी से मिलती है स्किन को प्राकृतिक ग्लो
विशेषज्ञों का कहना है कि चेहरे पर बार-बार दाने निकलने पर अपनी डेली रूटीन में सबसे पहले ज्यादा पानी पीने की आदत डालनी चाहिए। इसके साथ ही नारियल पानी को डाइट में शामिल करना फायदेमंद साबित होता है। नारियल पानी स्किन को अंदर से साफ करता है, टॉक्सिन बाहर निकालता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। इसमें पोटैशियम, विटामिन C, इलेक्ट्रोलाइट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर का पानी बैलेंस बनाए रखते हैं और स्किन की हीलिंग प्रक्रिया को तेज करते हैं।

अगर पिम्पल पेट की गर्मी, कब्ज या ऑयली स्किन के कारण निकल रहे हों, तो रोज सुबह खाली पेट नारियल पानी पीना लाभकारी है। यह न केवल स्किन को हाइड्रेट करता है बल्कि शरीर से अतिरिक्त गर्मी निकालकर दानों और लालपन को भी कम करता है। कई डर्मेटोलॉजिस्ट भी सलाह देते हैं कि जिन लोगों की स्किन बार-बार खराब होती है, उन्हें दिन में कम से कम एक बार नारियल पानी पीना चाहिए ताकि शरीर का डिटॉक्स नैचुरली होता रहे।

स्किन केयर में आम गलतियां पिम्पल बढ़ा सकती हैं
विशेषज्ञों ने बताया कि केवल नारियल पानी पीना ही पर्याप्त नहीं है। कई रोज़मर्रा की गलतियां पिम्पल बढ़ाने में योगदान देती हैं। सबसे आम गलती है बार-बार चेहरे को छूना। हाथ से पिम्पल दबाने या खुरचने पर उसमें मौजूद बैक्टीरिया फैलकर नए दाने बना सकते हैं। दूसरी गलती है ज्यादा ऑयली या मसालेदार खाना खाना, जिससे शरीर में हीट बढ़ती है और पिम्पल ट्रिगर होते हैं। तीसरी गलती कम पानी पीना है। स्किन को हाइड्रेट और साफ रखने के लिए रोज कम से कम आठ गिलास पानी पीना जरूरी है, अन्यथा ड्राईनेस और ऑयल इंबैलेंस पिम्पल को बढ़ा देता है।

बहुत लोग सोचते हैं कि पसीना आने पर बार-बार फेस वॉश करने से स्किन साफ रहेगी, लेकिन यह भी गलत है। अधिक फेस वॉश स्किन के नैचुरल ऑयल को हटा देता है, जिससे स्किन और अधिक ऑयल बनाने लगती है और पिम्पल बढ़ जाते हैं। इसके अलावा, रात में मेकअप उतारना भूल जाना भी एक बड़ी गलती है। मेकअप के कण पोर्स में जमा होकर बैक्टीरिया पैदा करते हैं, जिससे दाने तेजी से फैलते हैं। इसलिए रात की स्किन केयर रूटीन का पालन करें और हल्के नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

सही डाइट और रूटीन से पिम्पल कम होंगे
चेहरे पर लगातार दाने निकलने पर सबसे पहले डाइट और रूटीन को सुधारना जरूरी है। नारियल पानी को कम से कम 10–15 दिनों तक रोज पिएं और ऊपर बताई गई गलतियों से बचें। इससे स्किन अंदर से साफ होगी और पिम्पल धीरे-धीरे कम होने लगेंगे। अगर दाने लंबे समय से ठीक नहीं हो रहे हैं, दर्द कर रहे हैं या मवाद बन रहा है, तो तुरंत डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार सही देखभाल और छोटे बदलाव आपकी स्किन को दोबारा साफ, हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News