लगातार तीसरे दिन भी जारी है पाकिस्तान की गोलीबारी, 1 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 11:02 AM (IST)

श्रीनगर : पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए लगातार तीसरे दिन मेंढर के बालाकोट सेक्टर के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है। इन इलाकों में गोलीबारी के साथ-साथ मोर्टार दागे जा रहे हैं। इसके अलावा भंम्बर गली सेक्टर व कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में भी लागातार गोलीबारी जारी है। भारतीय सेना भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस दौरान एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की खबर है। 

 

 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान द्वारा कल राजौरी जिले के नौशेरा इलाके में गोलीबारी की गई थी जिसमें 50 से ज्यादा स्कूली बच्चे फंस गए थे। इन बच्चों को कल शाम LOC से सटे सरकारी हाई स्कूल(सैर) से सुरक्षित निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल की तरफ हो रही गोलीबारी के बावजूद रेस्क्यू बुलेटप्रूफ वाहनों की मदद से बच्चों को निकाल लिया गया। इससे पहले सेना ने कदाली स्कूल में फंसे 12 बच्चों को तीन बुलेटप्रूफ बंकरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित स्कूल से निकाला था। बच्चों को बचाने के बाद उन्हें रिफ्रेशमेंट देने के लिए खाने पीने का सामान दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News