1 अगस्त को होगी NEET की परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने की घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 05:58 AM (IST)

नई दिल्लीः स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन एक अगस्त को किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। 
PunjabKesari
एनटीए ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा, ‘‘एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए नीट (स्नातक), 2021 का आयोजन संबंधित मानदंडों, दिशानिर्देशों और विनियमों के अनुरूप एनटीए द्वारा किया जा रहा है।'' 
PunjabKesari
इसमें कहा गया है कि परीक्षा एक अगस्त को ‘पेन और पेपर मोड' से हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, आयु के लिए पात्रता मानदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के केंद्र, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी बुलेटिन में दी जाएगी जो जल्दी ही उपलब्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News