आम आदमी को बड़ा झटका, Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से लागू होंगे नए रेट
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गर्मी बढ़ने और लागत में इजाफा होने के कारण मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने बताया कि दूध की कीमत अब 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई गई है। यह बदलाव 30 अप्रैल 2025 से लागू होगा।
मदर डेयरी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कच्चे दूध की खरीद कीमतें 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई हैं। इसी वजह से अब खुदरा कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। कंपनी का कहना है कि वे किसानों की कमाई का ध्यान रखते हुए उपभोक्ताओं को अच्छा और ताजा दूध उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठा रहे हैं।
दिल्ली में दूध की नई कीमतें
- टोंड दूध (बल्क वेंड): 54 से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर
- फुल क्रीम दूध (पाउच): 68 से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर
- टोंड दूध (पाउच): 56 से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर
- डबल टोंड दूध: 49 से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर
- गाय का दूध: 57 से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर
मदर डेयरी हर दिन करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है और यह दूध अपने आउटलेट, सामान्य बाजार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक पहुंचता है।