आग लगने से भारतीय नौसेना की नौका डूबी

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2016 - 06:40 PM (IST)

चेन्नई : नौसेना की एक इंटरसेप्टर नौका आज तड़के आग के चलते समुद्र में डूब गई, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ । नौसेना सूत्रों ने बताया कि घटना चेन्नई से करीब 90 नॉटिकल मील पूर्वोत्तर में डूबी। इस बीच, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 15.6 मीटर लंबी इंटरसेप्टर नौका में आज तड़के करीब दो बजे उस समय आग लग गई जब यह नियमित तैनाती पर थी । 
 
 इसमें कहा गया, ‘‘आग के चलते ‘फाइबर ग्लास रीनफोस्र्ड प्लास्टिक’ (एफआरपी) को काफी नुकसान पहुंचा जिससे यह डूब गई और इसे बचाने के चालक दल के प्रयास सफल नहीं हुए। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।’’ विज्ञप्ति में कहा गया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। नौसेना के अधिकारियों ने नौका में सवार चालक दल के सदस्यों की संख्या सहित आगे का ब्यौरा नहीं दिया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News