एक अगस्त से ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2016 - 07:54 PM (IST)

तिरवनंतपुरम : केरल में दोपहिया वाहनों की बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित राज्य सरकार ने आज घोषणा की कि एक अगस्त से उन लोगों को अपने दोपहिया वाहनों में पेट्रोल भरवाने की अनुमति नहीं होगी जो हेलमेट नहीं पहने होंगे। परिवहन आयुक्त तोमिन जे. तचनकारी ने कहा, ‘‘ हेलमेट नहीं पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल देने से मना कर दिया जाएगा और इस संबंध में पेट्रोलियम कंपनियों और पेट्रोल पंप मालिकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।’’ 
 
 इसे एक अगस्त से सबसे पहले तिरवनंतपुरम, एर्नाकुलम और कोझिकोड के नगर की सीमाओं में प्रायोगिक स्तर पर लागू किया जाएगा और बाद में इसका विस्तार अन्य जिलों तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने तेल कंपनियों, डीलरों और पेट्रोल पंप मालिकों के साथ चर्चा की है और उन्हें बिना हेलमेट वाले चालकों को पेट्रोल नहीं उपलब्ध कराने को कहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए 50 प्रतिशत लोग मोटरसाइकिल सवार हैं और 80 प्रतिशत मौतें सिर में चोट लगने की वजह से होती हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News