AI से कमाएं घर बैठे लाखों! जानिए 3 जबरदस्त तरीके जो बदल सकते हैं आपकी किस्मत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 12:05 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI अब केवल एक तकनीक नहीं बल्कि कमाई का शानदार जरिया बन गया है। जहां एक ओर लोग डरते हैं कि AI उनकी नौकरी छीन लेगा, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसी AI का इस्तेमाल कर लाखों रुपये कमा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको न तो ऑफिस जाने की जरूरत है और न ही बॉस की डांट सुनने की। अगर आप भी घर बैठे कमाई का रास्ता ढूंढ़ रहे हैं तो AI आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। हम आपको बताएंगे 3 ऐसे बेहतरीन तरीके जिनसे आप AI की मदद से घर बैठे शानदार इनकम कर सकते हैं।
1. AI किरदार बनाकर सोशल मीडिया पर छा जाइए
आपने सोशल मीडिया पर बबलू बंदर और डॉगेश जैसे किरदार तो जरूर देखे होंगे। ये दोनों AI से बने हुए किरदार हैं और इंटरनेट पर काफी वायरल हो चुके हैं। इन किरदारों के पीछे एक आम इंसान है, जिसने AI टूल्स की मदद से इन्हें बनाया और आज वह हर महीने लाखों रुपये कमा रहा है। आपको बस कुछ मजेदार और दिलचस्प किरदार तैयार करने हैं। इसके लिए AI इमेज और एनीमेशन टूल्स जैसे D-ID, Kaiber या Animaker का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिर इन किरदारों की कहानियां बनाकर इंस्टाग्राम, यूट्यूब या फेसबुक पर पोस्ट करनी है। चीन में लोग बिल्लियों या कार्टून जैसे कैरेक्टर के जरिए सीरीज बनाकर भारी कमाई कर रहे हैं। वहीं भारत में भी यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। कुछ क्रिएटर्स तो महज एक वीडियो से लाखों व्यूज़ बटोर कर लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
2. AI की मदद से बनिए Freelance Writer
अगर आपको लिखने का शौक है या आप ग्राहकों से बातचीत में निपुण हैं तो यह तरीका आपके लिए एकदम फिट है। आज के समय में कंपनियों को हर दिन हजारों आर्टिकल, ब्लॉग, स्क्रिप्ट और प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन की जरूरत होती है। ChatGPT, Grammarly या Jasper जैसे AI Writing Tools की मदद से आप मिनटों में आर्टिकल्स, सोशल मीडिया पोस्ट और स्क्रिप्ट तैयार कर सकते हैं। फिर इन कंटेंट को Fiverr, Upwork, Freelancer या Reedsy जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। भारत में हजारों फ्रीलांसर हर महीने 30,000 से 1 लाख रुपये तक केवल AI के सहारे कंटेंट राइटिंग से कमा रहे हैं। कुछ लोग तो अमेरिका और यूरोप की कंपनियों के लिए काम कर डॉलर में भी कमाई कर रहे हैं। AI Chat Services भी एक उभरता हुआ फील्ड है जहां आपको केवल ग्राहकों के सवालों का जवाब चैट में देना होता है। इसके लिए भाषा की समझ और शांति से जवाब देने की कला होनी चाहिए।
3. AI Voiceover से बिना बोले कमाएं पैसा
अब वॉइसओवर देने के लिए न स्टूडियो चाहिए और न ही प्रोफेशनल आवाज। AI वॉइस टूल्स ने यह काम बेहद आसान और किफायती बना दिया है। आप ElevenLabs, Murf AI, Play.ht या Speechelo जैसे Text-to-Speech टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। इनकी मदद से आप किसी भी टेक्स्ट को प्रोफेशनल वॉइस में बदल सकते हैं।
कमाई के मौके कहां हैं?
-
यूट्यूब चैनलों के लिए ऑटोमैटिक वॉइसओवर
-
इंस्टाग्राम रील्स और शॉर्ट्स के लिए नरेशन
-
विज्ञापनों और पॉडकास्ट के लिए आवाज देना
-
फ्रीलांस वेबसाइटों पर वॉइस सर्विस बेचना
आज भारत में कई यूट्यूब चैनल्स सिर्फ AI वॉइस और वीडियो टूल्स से ही बने हैं और लाखों की कमाई कर रहे हैं।
क्यों है यह समय सबसे अच्छा?
AI फिलहाल अपने शुरुआती दौर में है। इसका मतलब है कि अभी प्रतिस्पर्धा बहुत कम है और मौके बहुत ज्यादा। जो लोग अभी से इस फील्ड में कदम रखेंगे, वे आने वाले समय में इस तकनीक के महारथी बन सकते हैं।
