CBSE Result 2018 : सीबीएसई ने जारी किए नतीजे, प्रखर मित्तल बने टॉपर

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।  विद्यार्थी अपनी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी रिजल्ट चैक कर सकते है। बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।  इस साल परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।  इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं।  देशभर के कुल 4 छात्रों ने 499 अंक हासिल किए

 

PunjabKesari

PunjabKesari

बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, गुड़गांव के , शांभली की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्री लंक्ष्मीजी ने टॉप किया है। 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। तिरुवनंतपुरम में 99.60 प्रतिशत, चेन्नई में 97.37 प्रतिशत और अजमेर में 91.86 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। 11.45 प्रतिशत स्टूडेंट्स की कम्पार्टमेंट आई है।

 

दसवीं बोर्ड में इस बार दिव्यांग छात्रों में 489 अंकों के साथ अनुष्का और सान्या गांधी पहले स्थान पर रहीं। वहीं सौम्यदीप प्रधान 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर।

PunjabKesari

इस साल 10वीं की परीक्षा का आयोजन इस साल 5 मार्च से 12 अप्रैल, 2018 तक देश भर में 4,453 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। विदेश में 10वीं क्लास के कुल 78 परीक्षा केंद्र थे। इस बार कुल 16,38, 428 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी जिनमें से लड़कियों की संख्या 6,71, 103 और लड़कों की संख्या 9,67,325 थी। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News