CBSE Board 12th Result : 12वीं के नतीजे घोष‍ित, 99.37% छात्र हुए पास

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 02:44 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। इसी के साथ सीबीएसई 12वीं कक्षा के रिजल्ट के इंतजार में बैठे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं। वहीं, छात्रों का 99.13% पास प्रत‍िशत रहा। दिल्ली रीजन में इस साल 99.84% छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई की ओर से घोषित बारहवीं कक्षा के परिणाम में 99.13 प्रतिशत लड़कों और 99.67 लड़कियाँ पास हुई हैं। सीबीएसई 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। 

PunjabKesari
इस साल सीबीएसई 12वीं परीक्षा के लिए करीब 14 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से रेगुलर के छात्रों की संख्या 13,04,561 जिनका रिजल्ट जारी हुआ है। पास होने वाले छात्रों की संख्या 12,96,318 है। वहीं, उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर परिणाम चेक कर सकते हैं। यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम

PunjabKesari

इन वेबसाइट से चेक करें परिणाम
results.gov.in
cbseresults.nic.in
digilocker.gov.in (DigiLocker app)
UMANG app
cbse.gov.in

SMS से प्राप्त करें परिणाम
छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें <CBSE12>space<Roll Number>space<Admit Card ID> मैसेज टाइप करने के बाद 7738299899 पर भेजना हागा। कुछ ही मिनटों में आपको 12वीं का परिणाम मिल जाएगा। 

कैसे तैयार हुए परिणाम
रिजल्ट तैयार करने के लिए बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति ने यह फैसला किया था कि 30:30:40 पॉलिसी लागू होगी। इसमें 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे। 

ऐसे चेक करें परिणाम

  • रिजल्ट देखने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CBSE Class 12 result 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब इसे चेक कर लें या फिर डाउनलोड कर संभाल कर रख लें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News