गोवा में बीफ मुद्दा: VHP ने मांगा पार्रिकर का इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 12:27 PM (IST)

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर द्वारा बीफ को लेकर दिए गए बयान के बाद बीफ का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने पार्रिकर के इस्तीफे की मांग की है। दरअसल पार्रिकर ने मंगलवार को गोवा विधानसभा में कहा था वह राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे और इससे निपटने के लिए सरकार ने कर्नाटक से इसे आयात करने का विकल्प खुला रखा है। उन्होंने कहा कि कि हमने कर्नाटक से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां कोई कमी नहीं हो। उन्होंने मांस आयात करने की बात भाजपा विधायक नीलेश कबराल के एक सवाल के जवाब पर कही।

VHP ने उठाई देशभर में गौवध पर बैन लगाने की मांग 
पार्रिकर ने कहा कि मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी। वहीं सोमवार को अलीगढ़ में हुई एक सभा में संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा था कि उनका संगठन गौरक्षकों को गौवध रोकने के लिए सभी जरूरी सामान मुहैया कराएगा। तोगडिय़ा ने देशभर में गौवध पर बैन लगाने की भी मांग उठाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News