धमकी मिलने के बाद बिहार छोड़कर भागे मांझी और पप्पू के हेलीकॉप्टर पायलट

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2015 - 10:26 PM (IST)

पटना : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हेलीकॉप्टर के पायलट धमकी मिलने के बाद आज बिहार छोड़कर भाग गए। एक निजी कम्पनी के पायलट ने बताया कि उनकी कम्पनी ने एक अन्य निजी उड्डयन कम्पनी से तीन माह के लिए हेलीकॉप्टर लीज पर लिया गया था।
 
इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी और जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव किया करते थे। उन्होंने बताया कि इसी हेलीकॉप्टर के कैप्टन वीरेन्द्र मल्लिक को उनके मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति ने धमकी दी।  इसके बाद डर के कारण मल्लिक हेलीकॉप्टर लेकर दिल्ली लौट गए। पायलट के अनुसार हेलीकॉप्टर पिछले एक माह से मांझी और यादव के लिए उड़ान भरा करता था। कम्पनी की ओर से दूसरे हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News