Sunday को छुट्टी का दिन समझ कर न करें ये काम, लगता है घोर पाप

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2016 - 09:51 AM (IST)

सूर्य को सौरमंडल का राजा माना जाता है। नव ग्रह के सभी ग्रह सूर्य से ही अपनी ऊर्जा लेते हैं। संपूर्ण ब्राहमंड में सूर्य ही एकमात्र ऊर्जा का स्त्रोत है जिससे प्रजन, सृजन, उत्पत्ति और पुष्टिकरण तथा संहार का कर्म चलता है। शास्त्रों में रविवार के दिन कुछ काम निषिद्ध बताए गए हैं जिसे करने से व्यक्ति को घोर पाप की प्राप्ति होती है।  
 
* सूर्य अस्त से पहले नमक का उपयोग न करें। 
 
* रात होने से पहले संभोग न करें।
 
* मांस और मदिरा का सेवन न करें
 
* बाल न कटवाएं।
 
* सरसों के तेल की मालिश न करें। 
 
* दूध को जलाने का काम न करें।
 
* तांबे की चीजों का क्रय-विक्रय न करें।
 
आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News