शनिवार को ये चीजें खाने और दान करने से शनिदेव होंगे मेहरबान

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2016 - 12:11 PM (IST)

ज्योतिष शास्त्र में मालामाल बनने के बहुत से उपाय बताए गए हैं। जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में धनवृद्धि का लाभ ले सकता है। अगर आपके जीवन में है धन का अभाव कोई सहारा न आ रहा हो काम तो शनिवार को खाएं और दान करें कुछ ऐसे पकवान जिससे शनि करेंगे आपको मालामाल।

शनिवार को खिचड़ी, काले चने की सब्जी, चावल, चिवड़ा या चने का भुजियां, भुजे चने खाने से शनिदेव खुश होते हैं। यह पकवान आपके धन और ऐश्वर्य में वृद्धि करवाएंगे। जीवन में आ रही किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी से निजात मिलता है।

शनिवार के दिन तिल के लड्डू, उड़द की दाल, मीठी पूड़ी बनाएं शनिदेव को भोग लगाएं तत्पश्चात गाय, कुत्ते, कौओं को खिलाएं और प्रसाद के रूप में स्वयं भी ग्रहण करें और पारिवारिक सदस्यों को भी खिलाएं।

शनिवार को उड़द दाल की खिचड़ी खाने से शनि दोष, साढ़ेसाती एवं शनि की ढैय्या से होने वाली परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News