घर में नहीं होना चाहिए ये काम, आमदनी से ज्यादा खर्च होने की संभावना रहती है

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2016 - 01:21 PM (IST)

अपने पूर्वजों से सुने गए कुछ परंपरागत उपाय करने से लाभ मिलने का अनुभव कई लोगों को मिलता है। प्रस्तुत हैं कुछ उपाय-

* घर में धन का ठहराव न हो तो ध्यान रखें कि आपके घर में कोई नल लीक न करता हो अर्थात पानी टपकता न हो। आग पर रखा दूध या चाय उबलनी नहीं चाहिए वर्ना आमदनी से ज्यादा खर्च होने की संभावना रहती है। 

 

* नल से पानी नहीं टपकना चाहिए अन्यथा धन नहीं टिकता। 

 

* जिस घर में सुबह-शाम क्लेश रहता है वहां कभी अन्न और धन नहीं टिकता।

 

* कारोबार में तरक्की के लिए शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्टरी या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोड़ा-सा गेहूं का आटा रख दें। ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं।

 

* पूजा घर में अभिमंत्रित श्री यंत्र रखें।

 

* यदि किसी को लगातार बुखार आ रहा हो और कोई भी दवा असर न कर रही हो तो आक की जड़ लेकर उसे किसी कपड़े से कस कर बांध लें। फिर उस कपड़े को रोगी के कान से बांध दें।

 

* यदि किसी को टायफाइड हो गया हो तो उसे डाक्टर से अनुमति लेकर प्रतिदिन एक नारियल पानी पिलाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News