Cash से लेकर Health तक, हर Wish पूरी करेगा प्रतिदिन किया यह काम

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2016 - 03:00 PM (IST)

 गरुड़ पुराण में बहुत सारी ऐसी चीजों और नियमों का वर्णन किया गया है जो व्यक्ति के दैनिक जीवन से संबंधित हैं। उनका पालन करने से जीवन में कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता। गरुड़ पुराण में बताया गया है जिस व्यक्ति की अपनी हर मनोकामना पूर्ण करने की इच्छा हो उन्हें प्रतिदिन यह काम करने चाहिए। 

* सुबह अपने दिन का आरंभ श्री हरि के पूजन से करने वाला व्यक्ति मिट्टी में भी हाथ डालता है तो वो सोना बन जाती है।

* जिस घर में प्रतिदिन तुलसी का पूजन कर उसे जल अर्पित किया जाता है वहां कभी आर्थिक अभावों की कमी नहीं होती।

* पानी में गंगा जल मिलाकर नहाने और पीने से व्यक्ति सेहतमंद रहता है। किसी भी तरह की ऊपरी बाधाएं उसे छू भी नहीं पाती।

* गाय में हिंदू धर्म के समस्त देवी-देवताओं का वास माना जाता है। प्रतिदिन गाय का दूध, घी, दही खाने से शरीर तंदरूस्त रहता है। गृहणी जब भोजन बनाना आरंभ करे तो पहली रोटी गाय को खिलाएं, इससे घर में दरिद्रता नहीं आती।

* भोजन करने से पहले गाय, कुत्ते और कौए के लिए एक-एक रोटी निकाल दें। इस क्रिया से कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

* साधु-संतों और ज्ञानियों का सम्मान करने और उनके बताए रास्ते का अनुसरण करने से व्यक्ति जीवन में कभी बुरे समय का अनुभव नहीं करता। उसके साथ सदा अच्छा होता है।

* प्रत्येक एकादशी को मन में बिना किसी इच्छा के व्रत रखने वाले व्यक्ति पर श्रीलक्ष्मीनारायण की कृपा बनी रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News