फ्लिपकार्ट बिग एप्प शॉपिंग डे पर मिल रहा है 20 हजार तक का फायदा

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2015 - 01:52 PM (IST)

जालंधरः ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने साल खत्म होने पर अपने मोबाइल एप्प पर उपभोक्ताओं के लिए कई खास आॅफर पेश किए हैं। कंपनी ने फ्लिपकार्ट बिग एप्प शाॅपिंग डे की शुरुआत की है जहां ढेर सारे आॅफर्स और छूट उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट का बिग एप्प शाॅपिंग डे 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा।

खास बात है कि यह सभी डिस्काउंट पर एक्सचेंट आॅफर्स केवल एप्प के माध्यम से ही उपलब्ध हैं। इस आॅफर में सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठाने के अलावा स्टैंडर्ड चार्टड बैंक के डेबिट व क्रेडिट पर भी 10 प्रतिशत का आॅफ उपलब्ध होगा।

Moto G 3rd Gen

फ्लिपकार्ट एप्प पर MOTO G थर्ड जेनरेशन पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है वहीं फोन पर 5,000 रुपए का एक्सचेंज आॅफर भी उपलब्ध होगा। डिस्काउंट के बाद मोटो जी थर्ड जेनरेशन 16GB माॅडल 11,499 रुपए और 8GB माॅडल 10,499 रुपए में होगा। वहीं हाल ही में लांच हुए Moto G टर्बो एडिशन पर 6,000 रुपए का एक्सचेंज आॅफर उपलब्ध है। उपभोक्ता नेक्सेस 6P की खरीदारी पर 2,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ ही 20,000 रुपए का एक्सचेंज आॅफर प्राप्त कर सकते हैं।

Lenovo Vibe P1

लेनोवो वाइब P1 में 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है जिसके बाद यह फोन 14,999 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि फोन की कीमत 15,999 रुपए है। इसके अलावा असूस जेनफोन 2 के 4GB रैम माॅडल की कीमत 18,999 रुपए है किंतु यह 2,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 16,999 रुपए में उपलब्ध है।साथ ही Moto X सेकेंड जेनरेशन, जोलो ओमेगा, मोटो टर्बो, लेनोवो ए6000 प्लस और आॅनर 7 के अलावा और भी कई डिवाइस आॅफर व डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News