यह एप्प करेगा आपकी शॉपिंग को सिक्योर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2015 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्लीः आप सोचते होंगे कि फोन एप्स से होने वाली शॉपिंग का फ्यूचर सिर्फ टेप-टू-पेय सर्विस जैसे एप्पल पेय और एंड्रॉयड पेय तक ही सीमित है, लेकिन Chase Pay इनसे बिलकुल अलग है। बैंकिंग जीयंट द्वारा Chase Pay का अनावरण किया गया है जो एक मोबाइव एप्प है। जिसकी के जरिए आप अपनेक्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या किसी प्रीपेड कार्ड को यूज करते हुए CurrentC के माध्यम से शॉपिंग कर सकते हैं। 

 
यह एक लॉयल्टी प्रोग्राम है जो आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा और इसी के साथ ही कुछ रसीदों को स्कैन कर भुगतान करेगा। आपके द्वारा ज्यादा भुगतान करने पर यह QR कोड को स्कैन करेगा। इसके लिए आपके थोड़ पेशेंट रखना हेगा। Chase एप्प 2016  के मध्य तक उपलब्ध नहीं होगा। CurrentC के आलोचकों का कहना है कि यह वास्तविक ग्राहकों की तुलना में खुदरा विक्रेताओं की भलाई के लिए बनाया गया है। इसके लिए आपको कई और सुविधाएं भी दी जाएंगी।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News