अब ‘SmartPhone’ के लिए भी ‘Air Conditioner’

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 08:52 PM (IST)

न्यूयार्क (अनस) : आपके हाथ में पतला सा मखमली ‘स्मार्टफोन’ बहुत अच्छा लगता है। पॉकेट में भी इसे रखने में आसानी होती है। लेकिन चिलचिलाती धूप व असहनीय गर्मी इस मखमली चीज को भी नहीं भाती। यह भी गर्मी में गर्म हो जाता है। इतना ही नहीं जब इसे चार्ज करने की जरूरत होती है तो इसमें विस्फोट होने की आशंका बढ़ जाती है।

इसके लिए शैवरलेट ने एक ‘छोटा एयरकंडिशनर’ बनाया है। जोकि कार चलाने के दौरान आपके ‘स्मार्टफोन’ को ठंडा रखेगा। शैवरलेट इस ‘छोटे एयरकंडिशनर’ को इम्पाला, मालीबू, वाल्ट और क्रूज माडलों में लगाएगी। शैवरलेट के अनुसार यह ‘छोटा एयरकंडिशनर’ फोन को ज्यादा भी गर्म नहीं होने देता और फोन की बैटरी का जीवन भी बढ़ाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News