Skype से कर सकेंगे 10 हजार लोग एक साथ बात

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 06:48 PM (IST)

जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट ने वीडियो काॅलिंग ऐप स्काइप के बिजनेस वर्जन के टेक्निकल प्रिव्यू की घोषणा कर दी है। thenextweb की रिपोर्ट के अनुसार स्काइप के बिजनेस वर्जन को टेस्ट करने के लिए यूजर्स को आॅफिस 365 की जरूरत पड़ेगी। रजिस्टर करने के बाद यूजर्स को यह सुविधा मिल पाएगी। गौरतलब है कि स्काइप के वीडियो कांफ्रैंसिंग फीचर के जरिए 10 हजार कर्मियों से एक साथ मीटिंग (बातचीत) की जा सकती है।

अब कंपनियों के कर्मियों को कांफ्रैंसिंग के लिए PSTN Conferencing पर रजिस्टर्ड करना होगा जिससे कि वे स्काइप पर बिजनेस मीटिंग को कर पाएंगे। इस सुविधा से बिजनेस यूजर्स स्काइप के जरिए काॅल उठा से सकते हैं, कर सकते हैं और काॅल को होल्ड, ट्रांसफर व आगे भी बढ़ा सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ अमरीका में ही उपलब्ध करवाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News