एप्पल ने जारी किया iOS 8.4 अपडेट, Enjoy करें Apple Music

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 10:32 PM (IST)

जालंधर : एप्पल ने आईफोन और आईपैड के लिए iOS का नया अपडेट iOS 8.4 जारी कर दिया है। iOS 8.4 अपडेट मुख्य रूप से Apple Music के लिए पेश किया गया है। जैसा कि एप्पल ने अपनी वर्ल्ड वाइड डेवलपर कांफ्रेंस (WWDC 2015) में कहा था, ठीक उसी प्रकार Apple Music पहले तीन महीने के लिए फ्री में उपलब्ध है। iOS 8.4 अपडेट 212MB का है, हालांकि यह अपडेट अलग-अलग आईफोन माॅडल के लिए कम या ज्यादा MB का हो सकता है।

Apple Music में आईफोन और आईपैड यूजर्स म्यूजिक सर्विस, 24/7 ग्लोबल रेडियो और अपने मनपसंद गायक के साथ जड़ सकते हैं। इसके साथ ही एप्पल ने म्यूजिक एप को भी रिडिजाइन कर दिया है। इसके अलावा iOS 8.4 के अपडेट में iBook में सुधार और कई बग्स को फिक्स किया गया है। गौरतलब है कि Apple Music के सीनियर डायरेक्यर Ian Rogers ने एक पोस्ट में इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि हम एक नया चैप्टर लॉन्च करेंगे और आज Apple Music के साथ इस नए चैप्टर की शुरूआत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News