Google Earth ने पूरे किए 10 साल, नए फीचर्स की हुई शुरुआत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 07:10 PM (IST)

जालंधर : गूगल अर्थ प्रोग्राम को शुरू हुए आज 10 साल हो चुके हैं। इस मौके पर गूगल ने इसमें कुछ नए फीचर्स को शुरू किया गया है। इसके साथ ही गूगल अर्थ में शामिल तस्‍वीरों को अपडेट किया गया है और ये यूजर्स के लिए उपलब्‍ध हैं।

सर्च इंजन जायंट ने गूगल अर्थ के डेस्‍कटॉप वर्जन को अपडेट करते हुए इसमें ''वॉएजर'' नाम का एक नया फीचर पेश किया है। ''वॉएजर'' फीचर से यूजर आसानी से अपनी पसंदीदा लोकेशन को खोज सकते हैं। इसके पहले एडिशन में पांच सेक्‍शन जिसमें स्‍ट्रीट व्‍यू इंटीग्रेशन, अर्थ व्‍यू, 3D सिटीज, सैटेलाइट इमेज अपडेट तथा हाइलाइट टूर दिए गए हैं।

स्‍ट्रीट व्‍यू में खोजे गए स्‍थान के प्रमुख लैंडमार्क तथा लैंडस्‍केप व्‍यू शामिल किए गए हैं। इसमें दिया गया 3डी सिटी का विकल्‍प यूजर को उन शहरों की सूची दिखता है, जिनके 3डी मैप्‍स उपलब्‍ध हैं। सैटेलाइट इमेज अपडेट सेक्‍शन में ताजा अपडेट की गई तस्‍वीरों को शामिल किया गया है। वहीं हाइलाइट सेक्‍शन आपको वॉएजर लोकेशन का क्विक टूर विकल्‍प मिलेगा। गूगल का अर्थ व्‍यू अपने आप में कोई नया फीचर नहीं है, ले‍किन क्रोम ब्राउजर के लिए इसका एक एक्‍सटेंशन बनाया गया है, जहां से वेब गैलरी के रूप में इसे देखा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News