Apple ने शुरू किया नए iPhone का उत्पादन

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2015 - 09:39 PM (IST)

जालंधर : एप्पल का नया आईफोन जिसका नाम iPhone 6s और iPhone 6s Plus माना जा रहा है, रिपोर्ट है कि कंपनी ने इसका उत्पादन (बनाना) शुरू कर दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार क्यूपर्टिनो जायंट (एप्पल) के नए आईफोन में फोर्स टच तकनीक वाली डिस्प्ले होगी। गौरतलब है कि फोर्स टच डिस्प्ले पहली बार एप्पल वाच में देखने को मिली थी।

रिपोर्ट की मानें तो एप्पल पिछले दो सालों से इस तकनीक पर काम कर रहा है और इस बार आईफोन में फोर्स टच देखने को मिलेगी। फोर्स टच से डिस्प्ले अलग-अलग टच प्रेशर को डिटेक्ट करेगी जिससे यूजर को अन्य डिस्प्ले की जगह फोर्स टच डिस्प्ले पर ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।

कई सारी लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोर्स टच तकीनक की वजह से नया आईफोन पहले वाले आईफोन से 0.2 एमएम पतला और पहले से 0.15 एमएम लंबा होगा। नई आईफोन के अन्य फीचर्स कुछ इस प्रकार हो सकते हैं :-
1. 4.7 और 5.5 इंच की फोर्स टच डिस्प्ले
2. एप्पल A9 चिपसेट
3. 2GB LPDDR4 रैम
4. 12 मेगापिक्सेल रियर कैमरा
5. iOS 9
6. और फ्रंट पर फुल एचडी (1080p ) कैमरा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News