iBall का नया डिवाइस, टीवी को बना देगा Computer

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2015 - 08:28 PM (IST)

नई दिल्ली : आईबाॅल ने माइक्रोसाॅफ्ट इंडिया के साथ साझेदारी कर अपना पहला पैन ड्राइव वाला पीसी (PC-on-a-stick) लांच कर दिया है, जिसका नाम Splendo है। विंडोज पर चलने वाले इस मिनी पीसी को किसी भी स्मार्ट टीवी के साथ अटैच कर टीवी को कंप्यूटर बनाया जा सकता है और इसकी कीमत है रुपए 8,999।

आईबाॅल Splendo की बिक्री जुलाई में शुरू होगी और इसे आॅनलाइन और टीवी रिटेलर स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। अन्य पैन ड्राइव वाले पीसी की तरह आईबाॅल Splendo आराम से आपकी जेब में आ जाएगा। इसमें इंटेल Atom प्रोसेसर, 2GB रैम, 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज और विंडोज 8.1 ओएस पर चलता है।

गौरतलब है कि अप्रैल में गूगल ने आसुस क्रोमबिट को लांच किया था जो क्रोम ओएस पपर चलती है। आईबाॅल Splendo भी उसी तरह ही है बस यह विंडोज पर चलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News