5 इंच की डिस्प्ले के साथ Samsung ने लांच किया Grand Neo Plus

punjabkesari.in Friday, May 22, 2015 - 09:51 PM (IST)

नई दिल्ली: सैमसंग ने चुपचाप से बजट कैटेगरी में नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन नाम Galaxy Grand Neo Plus है। सैमसंग का Galaxy Grand Neo Plus स्मार्टफोन Grand Neo का ही नया वर्जन है और यह ब्लैक, गोल्ड और वाइट रंग में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी है। 

Grand Neo Plus एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो गूगल के मोबाइल आॅप्रेटिंग सिस्टम एंड्रायड पर चलता है। फोन में 5 इंच की 480x800 पिक्सेल वाली डिस्प्ले दी गई है। Grand Neo Plus में 1.2GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 1GB की रैम काम करती है। फोन में 8GB की स्टोरेज दी गई है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। 


फोटो खींचने के लिए फोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy Grand Neo Plus में 2200mAh की बैटरी दी गई है जो 430 घंटे का टाॅकटाइम देती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 3G, GPRS/EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro-USB और ब्लूटूथ दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News