मोटोरोला ने पेश किए 3जी और 4जी समर्थित स्मार्टफोन
punjabkesari.in Friday, May 22, 2015 - 05:06 PM (IST)

तिरुवनंतपुरमः मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने केरल के उपभोक्ताओं के लिए 3जी और 4जी समर्थित स्मार्टफोन मोटो ई4 जी और मोटो ई पैक्स पेश किए जिनकी कीमत क्रमश: 6,999 और 7,999 रुपए है। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि यह फोन सिर्फ ऑनलाइन मार्कीट प्लेस फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होंगे।
नए मोटो ई4 जी में 4.5 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले है तथा यह 3जी और 4जी समर्थित है। साथ ही इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा, नया एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर (लॉलीपोप) और कई अन्य खूबियां है। वहीं मोटो ई अनेक खूबियों के साथ लुभावने रंगों में उपलब्ध है।