5 इंच की डिस्प्ले के साथ Huawei ने लांच किया नया Honor

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2015 - 09:10 PM (IST)

हुआवेई ने Honor सीरीज का नया स्मार्टफोन Honor 4C लांच किया है। कंपनी ने इसे चाइना में लांच किया है। इसकी कीमत CNY 799 (लगभग 8,150) रुपए रखी है। फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, गुलाबी और सफेद रंगों में उपलब्द होगा। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि Honor 4C अन्य देशों में कब मिलना शुरू होगा।

Honor 4C में 5 इंच की डिस्प्ले 720x1280 पिक्सेल रेसोलुशन डिस्प्ले दी गई है। फोन में आॅक्टा कोर HiSilicon Kirin 620 प्रोसेसर 2GB रैम के साथ दिया गया है। ड्यूल सिम Honor 4C एंड्रायड के 4.4 किटकैट वर्जन पर चलता है जिसके साथ EM UI 3.0 काम करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, एलईडी फ्लैश और CMOS सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन में 32GB की एसडी कार्ड स्टोरेज दी गी है। Honor 4C में 2550mAh की बैटरी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News