जल्द देखने को मिलेगा Google Glass का नया वर्जन

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2015 - 07:34 PM (IST)

अभी एक माह ही हुआ है जब चेयरमैन एरिक सचमिडट (Eric Schmidt ) ने साफ किया था कि गूगग ने अपने आई वियर डिवाइस ''गूगल ग्लास'' से किनारा नहीं किया है। इतालवी आई वियर निर्माता Luxottica के सीईओ Massimo Vian ने कहा कि नई पीढ़ी का आई वियर डिवाइस जल्द ही आ रहा है।

इटली के मिलान में कंपनी की एक बैठक को संबोधित करते हुए Vian ने कहा कि वर्जन 2.0 काम कर रहे है जबकि वर्जन 3.0 प्लानिंग स्टेज पर है। उन्होंने कहा कि आपने पहला वर्जन देखा, अब हम दूसरे वर्जन की तैयारी पर काम कर रहे है और इसका तीसरा वर्जन भी देखने को मिलेगा।

यह भी घोषणा की गई थी कि दोनों कंपनियों के बीच की साझेदारी आगे बढ़ रही है। यह उन लोगों के लिए है जो लोग नहीं जानते कि डिजाइन और फैशनेबल ग्लास डिजाइन के लिए पिछले साल Luxottica ने गूगल के साथ एक समझौते में प्रवेश किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News