स्मार्टफोन की बैटरी खत्म नही होने देगा ये डिवाइस

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 06:29 PM (IST)

अगर आप ज्यादा ट्रेवल करते हैं या देर तक घर से बाहर होने के कारण फोन को चार्ज नहीं कर पाते तो OnePlus भारत में अपना पावर बैंक लेकर आने वाला है। OnePlus ने मार्च के मध्य में अपने पावर बैंक का एक टीजर जारी किया था और कहा गया था कि इसे अप्रैल में भारत में लांच किया जाएगा।

अब कंपनी अपने इस पावर बैंक को भारत में लांच करने की तैयारी में है। 10,000 mAh की बैटरी वाला OnePlus पावर बैंक अप्रैल के अंतिम सप्ताह में लांच किया जाएगा। गौरतलब है कि अमरीकी मार्किट में इसे पहले से ही 15 डाॅलर (लगभग 938 रुपए) में बेचा जा रहा है।

OnePlus के इस पावर बैंक में 2 USB Port दिए गए है जिससे एक साथ दो स्मार्टफोंस को चार्ज किया जा सकता है। इसका वजन 220 ग्राम है। बैटरी की साइड में लगा लाइट संकेतक पावर बैंक की बैटरी के बारे में जानकारी देता है। यह पावर बैंक सैंडस्टोन ब्लैक और सिल्क वाइट रंग में उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News