माइक्रोसॉफ्ट 7 अप्रैल को लांच करेगा नया डिवाइस

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2015 - 03:11 AM (IST)

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही अपने नए स्मार्टफोन के लांच की घोषणा की है। कंपनी के ये दो स्मार्टफोन हैं Lumia 640 और Lumia 640 XL। कंपनी 7 अप्रैल को एक इवेंट कर रही है जिसके लिए कंपनी ने इंवाइंट भी भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि इस दिन कंपनी कौन सा डिवाइस लांच करेगी। परंतु ऐसा माना जा रहा है कि 7 अप्रैल को कंपनी अपना नया बजट स्मार्टफोन Lumia 640 और Lumia 640 XL लांच करेगी।

माइक्रोसॉफ्ट Lumia 640 में 5 इंच की HD डिस्प्ले, 1.2Ghz क्वार्ड कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 1 GB रैम, 8 GB इंटरनल स्टोरेज, 128 GB की एसडी कार्ड स्टोरेज, 15 GB की क्लाउड स्टोरेज, 8 MP का रीयर कैमरा, 1 MP का फ्रंट कैमरा, 2,500 mAh की बैटरी दी गई है।

Lumia 640 XL में 5.7 इंच की डिस्प्ले, 1.2Ghz क्वार्ड कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 1 GB रैम, 13 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, 3,000 mAh की बैटरी दी गई है।

इन दोनों स्मार्टफोंस को Windows10 पर अपग्रेड किया जा सकेगा। Lumia 640 और Lumia 640 XL को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News