FB पर अब पेरेंट्स टैग कर सकेंगे अपने बच्चे का फोटो

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2015 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्लीः फेसबुक ने पेरेंट्स के लिए एक ऐसी सुबिधा उपलब्ध करवाई है जिससे वह अपने बच्चे को आसानी से फेसबुक पर टैग कर सकते हैं वो भी उसे बिना इससे जोड़े ही। इसके लिए बच्चे की उम्र 13 साल से कम है तो कंपनी के नियमों के मुताबिक फेसबुक पर उनका यूजर अकाउंट नहीं बन सकता। लेकिन अब फेसबुक पेरेंट्स को ऑनलाइन स्क्रैपबुक शुरू करने की अनुमति दे रहा है।

स्क्रैपबुक शुरू करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल में जाना होगा। इसके बाद एबॉउट पर क्लिक करें फिर फैमिली ऐंड रिलेशनसिप्स पर। वहां, आपको स्क्रैपबुक शुरू करने के लिए ऑप्शन मिलेगा। यहां स्टार्ट पर क्लिक करें।

इस फीचर को फेसबुक पर डेवलप करने वाले डैन बराक ने कहा, ‘मैं फोटोग्राफी में रुचि रखता हूं। मैं अपने बेटे के बहुत सारे फोटो क्लिक करता रहता हूं और उन्हें अपने मित्रों के साथ शेयर भी करता हूं। पिछले कुछ महीनों से मुझे यह महसूस हुआ कि फेसबुक पर मैंने मेरे बेटे के जितने भी फोटो शेयर किए हैं वो विभिन्न फोटो एलबम में बिखरे पड़े हैं। मुझे लगा कि उन्हें बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने की जरूरत है। फिर मैंने अपनी पत्नी को बेटे के फोटो के साथ टैग करना शुरू किया जिससे उसके मित्र देख सकें।’
 
फेसबुक ने उन पेरेंट्स के बीच एक सर्वे करवाया जो अपने बच्चे का फोटो फेसबुक पर शेयर करते हैं। सर्वे में नतीजा मिला कि 65 फीसदी पेरेंट्स फोटो शेयर करते वक्त अपनी पत्नी को जरूर टैग करते हैं जिससे उनके मित्र भी इस पोस्ट को देख सकें।

बराक ने बताया, ‘इसकी जानकारी मिलते ही हमने उन लोगों की मदद करने की शुरुआत की जो फेसबुक पर अपने बच्चे का फोटो शेयर करते है। अब उन्हें ऐसा करते समय बेहतर अनुभव मिलेगा।’ अब बच्चे का फोटो टैग करते ही फेसबुक इसे कस्टमाइज़ स्क्रैपबुक से जोड़ देता है। इसके जरिए दोनों माता-पिता इस फोटो को आसानी से शेयर कर सकते हैं। यह सुविधा फिलहाल डेस्कटॉप, आईफोन और एंड्रॉयड फोन के जरिए फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले अमरीका यूजर्स के लिए शुरू की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News