इस कंपनी ने लो बजट पर लांच किया 4G Smartphone

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 05:37 PM (IST)

श्याओमी ने अपनी 5वीं सालगिरह पर नए स्मार्टफोन Redmi 2A से पर्दा उठा दिया है। कंपनी का यह फोन Redmi 2 का अगला वर्जन है। इसके अलावा कंपनी ने Mi Note का पिंक वर्जन भी लांच किया गया है। Redmi 2A एक लो बजट वाला स्मार्टफोन है जो बेहतर फीचर्स के साथ आता है।

Redmi 2A में 4.7 इंच की HD स्क्रीन लगी है, लेकिन Redmi 2A में 64 बिट वाला स्नैपड्रैगन 410 Soc की जगह 1.5 Ghz का क्वाड-कोर लीडकोर L1860C प्रोसेसर कोर्रटेक्ट प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 1 GB रैम काम करती है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 8 MP का रीयर कैमरा फ्लैश के साथ और 2 MP का फ्रंट कैमरा, ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G LTE कनेक्टिविटी, 2200 mAh की बैटरी और एंड्रायड किटकैट के साथ MIUI 6 काम करता है।

इस फोन को चाइना में पेश किया गया है और इसकी कीमत 599 युआन रखी गई है जो भारतीय कीमत के हिसाब से करीब 6100 रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News