ये है दुनिया का पहला 4GB रैम वाला स्मार्टफोन, जल्द होगा लांच

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्ली: ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता Asus दुनिया का पहला 4GB रैम वाला स्मार्टफोन भारत में लांच करने की तैयारी कर रहा है। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार Asus अपने इस स्मार्टफोन को अप्रैल महीने के आखिर में लांच करेगा। Asus के इस स्मार्टफोन का नाम है Zenfone 2 और इसे CES 2015 में पेश किया गया था।

भारतीय बाजार में ई-कामर्स पर फ्लैश सेल से स्मार्टफोन की अच्छी बिक्री होती है और स्मार्टफोन हाथों हाथ बिक जाते हैं। Asus भी Zenfone 2 को ई-कामर्स के जरिए फ्लैश सेल के रुप में बेचेगा। Zenfone 2 दो वैरिएंट्स में आता है जिसमें से एक में 2GB LPDDR3 और दूसरे में 4GB LPDDR3 रैम दी गई है। एक नजर Zenfone 2 के बाकी फीचर्स पर :-

5.5 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले
2.3GHz का इंटेल एटम Z3580 क्वार्ड कोर प्रोसेसर 4GB की रैम के साथ और 1.8 GHz क्वार्ड कोर इंटेल एटम Z3560 प्रोसेसर 2GB की रैम के साथ
16,32 और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज अॅाप्शन
13 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
एंड्रायड 5.0 लॅालीपॅाप वर्जन
और 3,000mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत की बात करें तो फोन में फोन के 2GB वाले वैरिएंट की कीमत 12,600 रुपए होगी, हालांकि Zenfone 2 के 4GB रैम की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News