अप्रैल में लांच हो सकता है सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 09:45 PM (IST)

श्याओमी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो बेहद कम कीमत में बेहतर फीचर के साथ आएगा। हाल ही में इस स्मार्टफोन की तस्वीर भी लीक हुई है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार श्याओमी के इस स्मार्टफोन की कीमत और लांच के बारे में जानकारी सामने आई है। Mydrivers.com के अनुसार श्याओमी के इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 499 (5,000 रुपए) के करीब होगी और यह फोन 8 अप्रैल को लांच होगा। हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन के नाम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

चर्चाओं के अनुसार श्याओमी के इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच की HD  डिस्प्ले (720x1280 पिक्सेल), 1.6GHz  क्वार्ड कोर Leadcore LC 1860 CPU, माली का T628 GPU, 1 GB  की रैम, 13 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और एंड्रायड 4.4.4 किटकैट वर्जन के साथ MIUI पर काम करेगा। इसके साथ ही इस फोन में 4G कनेक्टिविटी का साथ भी हो सकता है।

ये है दुनिया का पहला 4GB रैम वाला स्मार्टफोन, जल्द होगा लांच

पिछले सप्ताह श्याओमी के MIUI फोरम में कहा गया था कि सीइओ Lei Jun नया डिवाइस लांच करेंगे। हालांकि यह नहीं बताया गया था कि यह डिवाइस स्मार्टफोन होगा या कोई अन्य डिवाइस।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News