Pics: यह है 16GB स्टोरेज वाली पेन ड्राइव, चौंका देगी कीमत

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्लीः डाटा को सेव करने के लिए अक्सर पेन ड्राइव की जरूरत होती है। मार्कीट में 2GB, 4GB, 8GB, 16GB, 32GB, 64GB, 128GB और उससे भी ज्यादा स्टोरेज वाली पेन ड्राइव मौजूद हैं। हालांकि, ड्राइव जितनी ज्यादा स्टोरेज वाली होगी, उसकी कीमत भी उतनी ज्यादा। ऐसे में हम आपको 8GB की ऐसी 5 पेन ड्राइव के बारे में बता रहे हैं, जो लो बजट हैं और उन्हें ऑनलाइन आसानी से खरीदा भी जा सकता है।

स्ट्रोंटीअम 16GB ऐमो
स्ट्रोंटीअम ब्रांड की इस 16GB स्टोरेज वाली पेन ड्राइव को ऑनलाइन 438 रुपए में खरीदा जा सकता है। स्टाइलिश लुक वाली ये पेन ड्राइव एक की-चेन की तरह है। ये ड्राइव विंडो XP, विंडो विस्टा, विंडो 7, मैक OS पर आसानी से काम करती है। पेन ड्राइव में USB 2.0 पोर्ट है, जिसकी स्पीड औसत होती है। इसकी बॉडी मेटेलिक है, जो सिल्वर कलर में आती है। इस ड्राइव का डायमेंशन 41.8 x 11.2 x 3.4 mm है।

PNY 16GB मिनी M1
PNY ब्रांड की इस 16GB स्टोरेज वाली पेन ड्राइव को ऑनलाइन 473 रुपए में खरीदा जा सकता है। छोटी (Mini) सी दिखने वाली ये पेन ड्राइव स्टाइलिश लुक में आती है। ये ड्राइव विंडो XP, विंडो विस्टा, विंडो 7, मैक OS पर आसानी से काम करती है। पेन ड्राइव में USB 2.0 पोर्ट है, जिसकी स्पीड औसत होती है। ये 24 MB/s से रीड और 8 MB/s से राइट करती है। इसकी बॉडी मेटेलिक है, जो ग्रे कलर में है। साथ ही, ये वाटर रिजिस्टंट रेजिस्टेंट भी है। इसका डायमेंशन 24.2 x 12.3 x 4.6 mm है। इसका वजन 2.8 ग्राम है।

सेनडिस्क क्रूजर ब्लेड 16GB
सेनडिस्क ब्रांड की इस 16GB स्टोरेज वाली पेन ड्राइव को ऑनलाइन 381 रुपए में खरीदा जा सकता है। सेनडिस्क ब्रांड की ये पेन ड्राइव विंडो 2000, विंडो XP, विंडो विस्टा, विंडो 7, मैक OS पर आसानी से काम करती है। पेन ड्राइव में USB 2.0 पोर्ट है, जिसकी स्पीड औसत होती है। इसकी बॉडी मेटेलिक है, जो ब्लैक और रेड कॉम्बिनेशन में आती है। ये 4cm लंबी है, जिसका वजन 2.50 ग्राम है।

एचपी V239g 16GB
एचपी ब्रांड की इस 16GB स्टोरेज वाली पेन ड्राइव को ऑनलाइन 489 रुपए में खरीदा जा सकता है। एचपी ब्रांड की ये पेन ड्राइव स्टाइलिश लुक में है। मेटेलिक बॉडी वाली ये ड्राइव गोल्ड-ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में आती है। ये विंडो 2000, विंडो XP, विंडो विस्टा, विंडो 7, मैक OS पर आसानी से काम करती है। इस ड्राइव में USB 2.0 पोर्ट है, जिसकी स्पीड औसत होती है। ये वाटरप्रूफ ड्राइव है, जिसका डायमेंशन 42.4 x 17.6 x 7 mm है। वहीं इसका वजन 4.4 ग्राम है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News