माइक्रोसॉफ्ट लाएगा चौंकाने वाली कीमत पर Super Budget लैपटॅाप

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 10:22 PM (IST)

गूगल का क्रोमबुक (लैपटॅाप) बड़ा ही लोकप्रिय है परंतु अब सर्च जायंट के इस डिवाइस को टक्कर देने के लिए तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॅाफ्ट दो नए लैपटॅाप पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॅाफ्ट के ये दोनों लैपटॅाप नए विंडोज अॅाप्रेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर काम करेंगे। ये दोनों लैपटॅाप 2015 के मध्य में लांच होंगे और इनकी कीमत 149 डॅालर (9,330 रुपए) से 179 डॅालर (11,200 रुपए) के आसपास होगी।

डिजीटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि ये दोनों लैपटॅाप भारत जैसे उभरते बाजारों को सबसे पहले लक्षित करेंगें। हालांकि ये लैपटॅाप हाई परफॉरमेंस तो नहीं देंगे। परंतु वेब ब्राउजर, MS Word और सोशल मीडिया अकाउंट को कंट्रोल करने के लिए यह लैपटॅाप लाभकारी होंगे। रिपोर्ट की मानें तो 11.6 इंच की डिस्प्ले वाले इन लैपटॅाप्स में इंटेल का Trail-T CR प्रोसेसर काम करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News