अब Note 3 में भी मिलेगा एंड्रायड 5.0 लॅालीपॅाप का स्वाद

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2015 - 08:49 PM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने Galaxy S6 और S6 Edge के साथ एंड्रायड के नए वर्जन 5.0 लॅालीपॅाप की शुरूआत की है। परंतु सैमसंग अन्य हाई एंड स्मार्टफोंस पर भी लॅालीपॅाप का स्वाद देने में जुटा है और इसीलिए कंपनी ने आज तीसरी पीढ़ी के Galaxy Note के लिए लॅालीपॅाप का ओटीए अपडेट शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने Galaxy Note 3 के लिए एंड्रायड 5.0 लॅालीपॅाप ओटीए अपडेट लॅान्च कर दिया है और इस अपडेट को सेंड करना भी शुरू कर दिया है। अगर आपके पास Note 3 का एक्सीनॅास (SM-N900) मॅाडल है तो जल्द ही आपको 5.0 लॅालीपॅाप का अपडेट देखने को मिलेगा।

परंतु अगर आप Note 3 का स्नैपड्रैगन वैरिएंट इस्तेमाल कर रहे है तो आपको लॅालीपॅाप वर्जन के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि Note 3 के मॅाडल नंबर N9005 में अभी यह अपडेट सिर्फ पोलैंड में ही शुरू किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News