खुशखबरी! Galaxy S5 और Xperia Z2 की कीमतों में जबरदस्त कमी

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 02:37 AM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग और जापानी कंपनी सोनी ने 2014 में लांच किए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतों में कमी कर दी है। सैमसंग का Galaxy S5 और सोनी के Xperia Z2 की कीमतें 5,900 रुपए तक कम हो गई है। ई-कामर्स वेबसाइट ने इन स्मार्टफोंस की कीमतों में कमी की है। गौर हो कि अभी हाल ही में अॅानलाइन स्टोर्स ने Apple iPhone 6 और 6 Plus की कीमतों में भी कटौती की है।

Samsung Galaxy S5
भारतीय अॅानलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट ने Galaxy S5 की कीमतें 30 हजार रुपए से कम करते हुए 28,999 रुपए कर दी है। हालांकि सैमसंग के आधिकारिक अॅानलाइन स्टोर पर Galaxy S5 की कीमत 34,900 रुपए प्रकाशित हो रही है।

Sony Xperia Z2
सोनी की Xperia सीरीज के Z2 की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन आपको 29,900 में मिल जाएगा। दूसरी तरफ सोनी की आधिकारिक अॅानलाइन स्टोर पर इस स्मार्टफोन की कीमत अभी भी 30 हजार से उपर है। सोनी मोबाइल डॅाट काम पर इस स्मार्टफोन को 35,690 रुपए की कीमत पर बेचा जा रहा है।

HTC One M8
इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोंस के साथ लांच हुए HTC One M8 को 49,900 रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में लांच किया गया था मगर अॅानलाइन स्टोर पर यह स्मार्टफोन 37,885 रुपए में खरीदा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News