LG के इन दो स्मार्टफोंस की कीमतों में हुई भारी कमी

punjabkesari.in Thursday, Feb 26, 2015 - 11:40 PM (IST)

नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ने 2013 में लांच किए गए Galaxy S4 और हाल में ही लांच किए Galaxy A5 और A7 की कीमतों में कमी की है। अब एक अन्य दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोंस की कीमतों में कमी कर दी गई है। LG ने पिछले साल लांच किए गए LG L Bello और LG L Fino की कीमतों में कटौती कर दी गई है।

कंपनी ने L Bello को 18,500 रुपए की कीमत पर लांच किया था। मगर अब यह स्मार्टफोन आपको 13,250 रुपए में मिल जाएगा। इसके साथ ही LG L Fino को 14,500 रुपए में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया था मगर अब इसकी कीमत 10,700 रुपए कर दी गई है। अब एक नजर इन स्मार्टफोन के फीचर्स पर भी डाल लीजिए :-

LG L Bello 

इसमें 5 इंच की 480x854 पिक्सेल वाली डिस्प्ले दी गई है।
फोन में 1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम दी गई है।
फोन में 8GB की स्टोरेज और 32GB की एसडी कार्ड स्टोरेज मिलेगी।
फोटो खींचने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का कैमरा और 1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा फोन में 2540mAh की बैटरी और 3G जैसे फीचर दिए गए हैं।

LG L Fino
इसमें 4.5 इंच की 480x800 पिक्सेल वाली डिस्प्ले दी गई है।
फोन में 1.2GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर 1 जीबी की रैम के साथ दिया गया है।
L Fino में 4GB की इंटरनल स्टोरेज और 32 जीबी की एसडी कार्ड स्टोरेज दी गई है।
फोन में 8 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा फोन में 1900mAh की बैटरी और 3G कनेक्टिविटी का साथ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News