कार्बौरंडम यूनिवर्सल का शुद्ध लाभ 7.6 प्रतिशत बढ़कर 62 करोड़ रुपये हुआ

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 09:56 AM (IST)

चेन्नई, 14 मई (भाषा) औद्योगिक सिरेमिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड का वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 7.6 प्रतिशत बढ़कर 61.91 करोड़ रुपये हो गया।

मुरुगप्पा समूह की इस कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका एकल लाभ 57.52 करोड़ रुपये रहा था।

वर्ष 2021-22 के समूचे वित्त वर्ष में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 38.30 प्रतिशत बढ़कर 254.48 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2020-21 में कार्बोरंडम ने 183.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में उसकी कुल आय 601.47 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 519.98 करोड़ रुपये रही थी।

समूचे वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 2,257.18 करोड़ रुपये रही जबकि वर्ष 2020-21 में यह 1,714.65 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर दो रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके पहले कंपनी प्रति शेयर 1.50 रुपये का अंतरिम लाभांश दे चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News