चौथी तिमाही में मैट्रिमोनीडॉटकॉम का शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 03:01 PM (IST)

चेन्नई, 13 मई (भाषा) शादी-विवाह से संबंधित सेवाएं प्रदान करने वाली मेट्रिमोनी डॉट कॉम का वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढ़कर 11.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुरुगवेल जानकीरमन ने तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 10.12 करोड़ रुपये रहा था।
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 31.44 प्रतिशत बढ़कर 53.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे एक साल पहले 40.77 करोड़ रुपये था।
कंपनी की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर 116.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में यह 105.06 करोड़ रुपये रही थी।

वहीं पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 452.43 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले यह 395.33 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये के अंकित मूल्य पर पांच रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश भी की है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News