शीर्ष 6 कंपनियों का एमकैप 22,459 करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Jun 19, 2016 - 04:21 PM (IST)

मुंबई : गत सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों के लगभग सपाट बंद होने के बीच बीएसई की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का सम्मलित बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 22,459.02 करोड़ रुपए बढ़ गया। एमकैप में सबसे बड़ी 8,384.17 करोड़ रुपए की बढ़त टीसीएस में दर्ज की गई और सप्ताहांत पर यह 5,13,000.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान आईटीसी, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और सनफार्मा का भी एमकैप बढ़ा है जबकि ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), इंफोसिस और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण घट गया।

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 6,437.77 करोड़ रुपये बढ़कर 2,89,337.33 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सीआईएल का बाजार पूंजीकरण 3,916.15 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी बैंक का 2,025.39 करोड़ डॉलर बढ़ा और सप्ताहांत पर क्रमश: 1,97,923.28 करोड़ रुपए तथा 2,96,011.19 करोड़ रुपए पर रहा। आलोच्य सप्ताह में 1,406.74 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ एचयूएल का एमकैप 1,90,657.13 करोड़ रुपए पर तथा सनफार्मा का 288.80 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 1,78,769.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 

तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 6,373.84 करोड़  रुपए घटकर 1,80,178.62 करोड़ रुपए पर आ गया। आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 778.19 करोड़ रुपए तथा इंफोसिस का 574.24 करोड़ रुपए कम होकर क्रमश: 3,15,570.92 करोड़ रुपए तथा 2,70,648.99 करोड़ रुपए रह गया।

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 404.72 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 1,94,110.90 करोड़ रुपए पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के मामले में टीसीएस ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इंफोसिस, सीआईएल, एचडीएफसी, एचयूएल, ओएनजीसी और सनफार्मा का स्थान रहा।

Advertising