नीतिगत दरों में कटौती से बाजार में तेजी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2016 - 04:48 PM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती करने तथा विदेशी बाजारों के सकारात्मक संकेतों से आज घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 91.26 अंक यानी 0.32 प्रतिशत मजबूत होकर अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 31.052 अंक यानी 0.36 फीसदी बढकर 8,769.15 अंक पर रहा। पिछले दिवस भी सैंसेक्स डेढ़ फीसदी की बढ़त लेकर 28,243.29 अंक पर रहा था। बी.एस.ई. में कुल 2,977 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,156 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही जबकि 1,690 के शेयर हरे निशान में रहे। 131 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। छोटी एवं मंझौली कंपनियों में इस दौरान बड़ी कंपनियों से अधिक तेजी रही। 

बी.एस.ई. का मिडकैप 0.50 प्रतिशत की बढ़त लेकर 13,549.51 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 0.66 फीसदी मजबूत होकर 13,208.73 अंक पर रहा। विदेशी बाजारों में भी तेजी रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.83 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.55 फीसदी तथा हांगकांग का हैंगसेंग 0.45 फीसदी बढ़त में रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी के मद्देनजर बंद रहा। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरूआती कारोबार में 1.61 फीसदी चढ़कर हरे निशान में रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News