बाजार में मजबूती बढ़ी, सैंसेक्स 241 अंक चढ़ 26,981.11 पर खुला

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2016 - 11:57 AM (IST)

मुंबई: वैश्विक शेयर बाजार में मजबूती के बीच आज सैंसेक्स करीब 241 अंक चढ़ा। जून के वायदा एवं विकल्प कारोबार की समाप्ति और ब्रेक्जिट से जुड़ी आशंकाएं धीरे-धीरे कम होने के कारण बाजार को मजबूती मिली। सैंसेक्स में तेजी का यह लगातार चौथा दिन था। कारोबारियों ने कहा कि रुपया में मजबूती से भी सूचकांक को बल मिला। इसके अलावा जून महीने के वायदा एवं विकल्प खंड के आखिरी कारोबार में प्रतिभागियों द्वारा शार्ट-कवरिंग से भी बाजार में तेजी आई।

मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी समेत अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने वाले कई नीतिगत फैसलों ने भी निवेशकों को आकर्षित किया। सैंसेक्स 240.72 अंक या 0.90 प्रतिशत चढ़कर 26,981.11 पर चल रहा था। इससे पहले तीन सत्रों में सूचकांक में 342.68 अंक की तेजी दर्ज हुई थी। इधर एनएसई निफ्टी 64.60 अंक या 0.78 प्रतिशत चढ़कर 8,268.60 पर चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News